'लक्ष्मी' फिल्म समीक्षा || 'Laxmii' Film Review
फाइनली अक्षय
कुमार और
कियारा आडवाणी
की फिल्म 'लक्ष्मी
डिज्नी' प्लस
हॉटस्टार पर
रिलीज हो
गई है। लक्ष्मी
तमिल फिल्म
कंचना का
हिंदी रीमेक
है और इसे
राघव लॉरेंस
ने डायरेक्ट
किया है।
फिल्म में
अक्षय और
कियारा पति-पत्नी
का किरदार निभा
रहे हैं।
कहानी
आसिफ (अक्षय
कुमार) और
रश्मि (कियारा)
की शादी हुई
है लेकिन यह
इंटर रिलीजन
है। जो अपनी
पत्नी यानी
कियारा आडवाणी
के मम्मी-पापा
के घर उन्हें
मनाने जाते
हैं दोनों फिर
दमन पहुंचते
हैं और इसके
बाद कहानी में
आता है ट्विस्ट।
वहां पहुंचने
के बाद आसिफ
को उस प्लॉट
के बारे में
पता चलता है
जहां खेलने
से बच्चे डरते
हैं। लेकिन
आसिफ भूत-प्रेत
में विश्वास
नहीं करता
और वह उस
प्लॉट में
खेलने जाता
है वहां
की आत्मा
जाग जाती
है और
आसिफ के
साथ घर
आ जाती
है। इसके
बाद वही
सब होता
है जो
हर हॉरर
फिल्म में
होता है
और फिर
अक्षय के
अंदर आ
जाती है
लक्ष्मी की
आत्मा।
इसके बाद
घर में
कुछ सुपरनेचुरल
पॉवर का
खेल शुरू
हो जाता
है। रश्मि
की मां
घर में
पूजा करवाती
है तो
एक आत्मा
के होने
की पुष्टि
होती है।
इधर,
आसिफ़ की
हरकतें बदलने
लगती हैं।
जब वो
रूह के
प्रभाव में
होता है
तो उसे
लाल चूड़ियां
पहनना अच्छा
लगने लगता
है। साड़ियों
की दुकान
में वो
लाल साड़ी
पर मोहित
हो जाता
है। नहाते
वक़्त हल्दी
का लेप
लगाता है।
हालांकि,
होश में
आने पर
कुछ याद
ना होने
का स्वांग
करता है।
कुछ घटनाक्रम
के बाद
आसिफ़ के
अंदर प्रवेश
कर गयी
रूह बताती
है कि
वो लक्ष्मी
किन्नर है
और अपना
बदला लिये
बिना वापस
नहीं जाएगी।
स्टार का
परफॉरमेंस
लचर और लापरवाह लेखन पर टिकी लक्ष्मी की तमाम कमियों को अक्षय कुमार ने अपनी ईमानदार परफॉर्मेंस और उर्जा से ढकने की पूरी कोशिश की है और कुछ हिस्सों को देखने लायक बनाया है। अक्षय और कियारा की जोड़ी जम नहीं रही है क्योंकि अक्षय पर उम्र हावी होती सी दिख रही है। कियारा आडवाणी फ़िल्म में ख़ूबसूरत दिखी हैं और भाव-प्रदर्शन में संतुलित रही हैं। अक्षय के किरदार की शुरुआत ठीक-ठाक थी लेकिन उनके लक्ष्मी वाले अवतार ने दिल जीता। उनका डाइनिंग टेबल वाला सीन तो बेस्ट था।
कियारा
आडवाणी बाद
में फिल्म
से लगभग
गायब दिखीं।
बाकी सपोर्टिंग
एक्टर्स ने
अच्छा काम
किया। मनु
ऋषि,
राजेश कुमार
और अश्विनि
कलसेकर ने
शानदार परफॉर्मेंस
दी।
डायरेक्शन
लॉरेंस ने
फिल्म कंचना
डायरेक्ट की
थी और
उसमें काम
किया था।
इसके बाद
राघव ने
अब फिल्म
लक्ष्मी को
भी डायरेक्ट
किया है।
तो साउथ
के प्रभाव
से आप
नहीं बच
सकते। अगर
साउथ की
फिल्में पसंद
हैं तो
ठीक वरना
पहले ही
गाने से
फिल्म से
आपका ध्यान
भटक जाएगा
और शायद
देखने का
मन नहीं
करेगा। राघव
हालांकि इस
फिल्म में
राघव का
वो जादू
नहीं दिखा।
फिल्म कहीं-कहीं
डिसकनेक्ट हो
जाती है।
कहाँ रह गयी कमी
अब क्योंकि
यह फिल्म
रीमेक है
तो इसकी
फिल्म कंचना
से तुलना
तो होगी
ही और
अगर तुलना
की जाए
तो यह
फिल्म उतनी
मजेदार नहीं
लगी। हालांकि
कुछ सीन्स
बहुत मजेदार
थे,
लेकिन कहीं-कहीं
कॉमेडी मिसिंग
दिखी।
देखें या नही
अक्षय कुमार
के फैन
हैं तो
फिल्म देख
लीजिए वरना
यह बेहद
स्लो और
बोरिंग है।
ऐक्टर: अक्षय
कुमार,कियारा
आडवाणी,अश्विनी
कलसेकर,राजेश
शर्मा,आयशा
रजा,मनु
ऋषि,शरद
केलकर
डायरेक्टर : राघव
लॉरेंस
श्रेणी: Hindi,
Horror, Comedy
अवधि: 2 Hrs 21 Min
रेटिंग:
2/5








3 टिप्पणियाँ
बढ़िया
जवाब देंहटाएंधन्यवाद
हटाएंधन्यवाद
जवाब देंहटाएं