आश्रम
चैप्टर 2 समीक्षा ||
प्रकाश झा के
डायरेक्शन
में
बनी
एमएक्स
प्लेयर
की
एक्सक्लूसिव
वेब
सीरीज
'आश्रम' का
दूसरा
चैप्टर
रिलीज
कर
दिया
गया
है।
इस
वेब
सीरीज
के
पहले
चैप्टर
को
भी
काफी
पसंद
किया
गया
था
और
खास
तौर
पर
बॉबी
देओल
के
काम
की
काफी
तारीफ
हुई
थी।
दूसरे
चैप्टर
में
पहले
चैप्टर
से
आगे
की
कहानी
है।
पिछले सीजन में
जहां
कहानी
खत्म
हुई
थी
वहीं
से
अब
इसे
आगे
बढ़ाया
गया
है।
अगर
आपने
पिछला
सीजन
नहीं
देखा
है
तो
उसे
देखेने
के
बाद
इसे
देखने
में
ज्यादा
मजा
आएगा।
कहानी
पिछले सीजन में जो लोग काशीपुर वाले बाबा निराला जी महाराज (बॉबी देओल) का शिकार बने थे, वे ही इस सीजन में बाबा से बदला लेने आते हैं। बाबा के संपर्क में आने के बाद बबीता (त्रिधा चौधरी) और पम्मी (अदिति पोहनकर) की जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है।
पुलिस इंस्पेक्टर उजागर सिंह (दर्शन कुमार) और डॉक्टर नताशा कटारिया (अनुप्रिया गोयनका) भी अपने मिशन पर हैं और बाबा की पूरा कच्चा-चिट्ठा खोलना चाहते हैं। पूरे 9 एपिसोड का यह दूसरा चैप्टर पहले वाले से बेहतर बन पड़ा है।
स्टार की परफॉरमेंस
बॉबी देओल पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी अपने फुल फॉर्म में दिखाई दिए हैं। एक लंबे अर्से बाद बॉबी देओल को बिल्कुल अलग अंदाज में देखने में आपको जरूर मजा आएगा।
चंदन रॉय सान्याल भी अपने किरदार में जंचे हैं। महिला किरदारों की बात करें तो अदिति पोहनकर, त्रिधा चौधरी, अनुरिता झा, प्रीति सूद और अनुप्रिया गोयनका ने अपने रोल्स को बेहतरीन तरीके से निभाया है। त्रिधा चौधरी बबीता के किरदार में पिछले सीजन की तरह बेहद खूबसूरत लगी हैं और उन्होंने पूरी लगन के साथ अपने किरदार को जिया है।
डायरेक्शन
प्रकाश
झा ने भी बेहद सफाई से सामाजिक बुराइयों को इस सीरीज में उभारा है। आश्रम के राइटर्स माधवी भट्ट, अविनाश कुमार, संजय मासूम, कुलदीप रुहेल ने इस सीरीज में सेक्शुअल और ड्रग अब्यूज के मुद्दे को बेहद सफाई से रखा है। प्रकाश झा ने कहानी के कैरेक्टर्स को बेहद अच्छे से गढ़ा है और इस बार कई किरदार ज्यादा उभरकर सामने आए हैं।
कहा रह गयी कमी
कहानी
को तेजी से आगे बढ़ाए जाने की जरूरत थी, लेकिन कहानी कछुआ चाल से चलती है. फिर सीजन का अंत ऐसी जगह होता है जहां कई सवाल पीछे रह जाते हैं, वही सवाल जो पहले सीजन में भी अछूते रह गए थे. इस तरह एक सीजन की छलांग लगाने के बाद भी 'आश्रम' वहीं है जहां पहले थे.
देखे या नहीं
एक
अच्छी कहानी पर कलाकारों की बेहतरीन ऐक्टिंग देखनी हो तो इसे मिस न करें।
वैसे भी एमएक्स प्लेयर का प्लैटफॉर्म बिल्कुल मुफ्त है।
और अंत में रेटिंग
ऐक्टर:
बॉबी देओल, चंदन रॉय सान्याल, अदिति
पोहनकर, त्रिधा चौधरी, दर्शन
कुमार, अनुप्रिया गोयनका
डायरेक्टर : प्रकाश झा
श्रेणी:
Hindi, Crime, Drama,
Thriller
रेटिंग: 3/5









2 टिप्पणियाँ
good
जवाब देंहटाएंधन्यवाद
जवाब देंहटाएं